संभावना

संभावना थी उसकी कुछ और होने की  

वह मगर कुछ और ही हुए जा रहा है 

आरज़ू थी उसकी कुछ और ही जीने की 

वह मगर कुछ और ही जिए जा रहा है 


# एक गुलाब की कली जिसकी संभावना गुलाब होने की थी पर उसकी तमन्ना कि वह कमल हो जाए। कमल तो वो हो न सकी क्योंकि कमल वो हो सकती न थी, गुलाब भी न हो पाई। 

No comments:

मैं किस चीज़ से भाग रहा हूँ ?

मैं किस चीज़ से भाग रहा हूँ ? हमारा एक दोस्त है। फ़ितरतन धारा के विरुद्ध बहने वाला। बेफ़िक्र, आज़ादी-पसंद और घुमक्कड़। कॉरपोरेट कल्चर कभी उसे रास...