याद आती है

 छूट गया जो हमसे मुझे उस डगर की याद आती है 

मुकम्मल हो सकता था जो उस सफर की याद आती है 

उस शामो-सहर की, उस बामो-दर की याद आती है 

घर से जाने के बाद मुझे अपने घर की याद आती है 

ख्वाब देखा था जिसका उस मंजर की याद आती है 

मुकम्मल हो सकता था जो उस सफर की याद आती है 


No comments:

मैं किस चीज़ से भाग रहा हूँ ?

मैं किस चीज़ से भाग रहा हूँ ? हमारा एक दोस्त है। फ़ितरतन धारा के विरुद्ध बहने वाला। बेफ़िक्र, आज़ादी-पसंद और घुमक्कड़। कॉरपोरेट कल्चर कभी उसे रास...