तेरा ज़िक्र न हो जिसमे गीत वो सुन पाता नहीं
तेरे बग़ैर कोई ख़्वाब ज़िंदगी का बुन पाता नहीं

रस्ता तो  हो वो जिसपे तुम हो मेरे हमसफ़र
हाथों में तेरा हाथ हो जब मंज़िल आये नज़र
धुप-छाँव हो या हो बारिश या फिर अँधेरा
तुम संग रहो मेरे तो आसां है मेरा हर सफ़र

मेरे हमदम तुमसे ही ज़िंदगी की ये बहार है
हर फूल में खुशबू है, हर लम्हा गुलज़ार है
तेरे दम से रौशनी है मौसम का मिज़ाज़ है
खिलखिलाती है सुबह, शाम खुशगवार है

No comments:

तुम्हें मरना होगा

वो कहते हैं मुझसे  अब तुम्हें मरना होगा  शूली पर चढ़ना होगा  खेले खूब धूम मचाया  जग से क्या कुछ न पाया  पर तुम पा न सके उसे  जिसकी तुम्हें जु...