मैं तो बह रहा था
एक दरिया की तरह
तुम आए थे ठहराव बन कर
दोनों हाथों का किनारा देकर
तुमने पूरा समेट लिया था मुझे
पहली बार मुझे अपनी गहराई
का एहसास हुआ था तब

पर तुम तो जानते थे
रुकना मेरी फितरत थी नही
बह गया एक दिन फिर
उन मजबूत किनारों को तोड़कर
तुम पीछे छूटते गए
और मैं बहता गया

अब आलम ये है की
मंजिल का इल्म नही
और समंदर की चाहत नहीं
एक कश्ती लेकिन अब भी
बह रही है संग मेरे
वो तेरी यादों की है
शायद ही किनारा लग पाएगी अब

1 comment:

Anjay said...

Apni dhun to hum beh gaye...fitrat thi nahi rukne ki...

Lekin jisne bahon ka sahara dia...unki chahat zra dekho...

kinare se tootker beh gaye toote kinare banker...aur ek din hum me hi vilin ho jaynege...

kisko dosh doon...khud ko ya unki Mohabbat ko

Mere mehboob film ka title song yaad dila dia aapne...bahon ka sahara de de

तुम्हें मरना होगा

वो कहते हैं मुझसे  अब तुम्हें मरना होगा  शूली पर चढ़ना होगा  खेले खूब धूम मचाया  जग से क्या कुछ न पाया  पर तुम पा न सके उसे  जिसकी तुम्हें जु...