होठों पे अपने तुमने दबा रखा क्या है
पलकों में मोती सा छुपा रखा क्या है

तमाशा देखने वालों घरों को जाओ
रात गुजर चुकी अब बचा क्या है

जले हैं घर जिनके पूछो उनसे जाकर
क्या बचा पाये हैं और जला क्या है

गाँव अपना छोड़ तुम शहर आ गए
बूढे माँ बाप वहां, यहाँ ऐसा क्या है

रातों को अक्सर टहलता है फलक में
कभी आधा कभी पूरा ये अजूबा क्या है

लब से कहा कुछ न आँखें पढने दी
उश्शाक बतलाएं हमें ये अदा क्या है

बाहर निकले तुम न हमें घर आने दिया
बात क्या है आख़िर तुम्हे हुआ क्या है

गरीब की छप्पर से धुंआ निकला है
देखो तो उसके घर जला क्या है

किस ख्वाहिश को इस बार मारा है
तेरी आंखों से फिर बह रहा क्या है

ढूंढ लूंगा एक दिन तुमको ऐ जिंदगी
मुसाफिर को चलने की सज़ा क्या है

1 comment:

तुम्हें मरना होगा

वो कहते हैं मुझसे  अब तुम्हें मरना होगा  शूली पर चढ़ना होगा  खेले खूब धूम मचाया  जग से क्या कुछ न पाया  पर तुम पा न सके उसे  जिसकी तुम्हें जु...